गौ ग्राम योजना
गौ ग्राम योजना एक पहल है जिसका उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रत्येक किसान परिवार को एक बिन दुधारू गौवंश देने है । यह कार्यक्रम गोबर, गौमूत्र पर आधारित उत्पादों के उपयोग से इन परिवारों को स्वावलंबी बनाने का उद्देश्य रखता है ।

गोपाल के देश में गौमाता के रक्त की एक बूंद भी भारतमाता को व्यथित करेगी, इसी संकल्प से गौ ग्राम योजना प्रारम्भ की जा रही है ।

इस योजना में बिन दुधारू गौवंश को एकल गाँव के किसान परिवार में देंगे और गोबर,गौमूत्र से निर्मित उत्पादों द्वारा उस परिवार को स्वावलंबी बनाएँगे

इसमें गौ-रक्षा और गौ-संस्कार (नगरीय व ग्रामीण समाज ) दोनों समाहित हैं।

योजना के प्रथम चरण काल में 8000 गौमाता को 8000 किसान परिवार में पहुँचाना ।

Address

30 Ramji House, 4th floor,
Room No. 407
Jambulwardi, Kalbadevi Road
Mumbai 400002


Contacts

Email: eshho@ekal.org
Phone: 720 858 1268
Mobile: 732 603 7158
Website: https://esh.org.in

Links