एकल श्रीहरि दिल्ली महिला समिति सचिव श्रीमती तुहिना सिंह जी के द्वारा होटल रॉयल इम्पीरियल में वनवासी बहिन व्यास कथाकारों के द्वारा सुंदर काण्ड के पाठ का सुंदर आयोजन किया गया। जिसमें सभी व्यास कथाकार बहिने पश्चिमी उत्तरप्रदेश एवम उत्तराखंड सम्भाग से थी। दिल्ली महिला समिति से श्रीमती मधु गुप्ता जी,श्रीमती सुनीला भाटिया जी,श्रीमती आनन्द वडेरा जी, श्रीमती नीरा मारवाह एवम श्रीमती किरण भाटिया तथा तुहिना सिंह जी एवम उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थिति रहे।
2 जून 2023 को भाग जयपुर के अंचल भरतपुर के ग्राम बिरार मे श्री राम कथा का चौथा दिन श्री राम जन्म का प्रसंग रहा हमारी वनवासी कथाकार सु श्री सिवांगी गोस्वामी द्वारा बहुत ही रोचक कथा कही सम्पर्कित ग्राम से आए प्रभुद्ध लोगो ने बहुत ही सराहना की इस कथा मे अलवर से आए श्री निर्मल जी सूरा, श्री मातादीन जी रामलीला मंच के सचिव अलवर, श्रीमान रामेश्वर जी दयाल गजराज प्रभाग p-7के अभियान प्रमुख जी का सानिध्य मिला ग्राम की आयोजन समिति एवं सेवाव्रती कार्यकर्त्ता समस्त ग्राम वासी,महिलाये कथा मे झूम उठे ।
एकल अभियान भाग जोधपुर के अंचल पाली में आज एकल भजन संध्या कार्यक्रम को लेकर विशेष बैठक रखी गई।बैठक की अध्यक्षता श्रीमान संतोष कुमार जी शर्मा अध्यक्ष अंचल पाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में अंचल संच केन्द्र पर भजन संध्या करवाने को लेकर विशेष चर्चा कर समिति एवम् कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई। भजन संध्या करवाने के लिए पूर्व तैयारी के बारे में विशेष जानकारी दी गई। बैठक में श्रीमान खेताराम जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक संपन्न होने के बाद समिति और कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया। इस दौरान रतन सिंह जी संच अध्यक्ष संच बेड़ा, तथा अंचल टोली व समस्त साधक प्रमुख उपस्थित रहे ।
वनबंधु परिषद एवं श्रीहरि सत्संग समिति कोलकाता चैप्टर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार 21 जून 2023 को प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक ,एकल भवन कोलकाता में ईशा योगशाला के सौजन्य से "होलनेस योगा" का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में ईशा योगशाला के योग विशेषज्ञ द्वारा योग की ऐसी मुद्राएं सिखाई गईं जो शास्त्रीय हठ योग और निर्देशित ध्यान का समायोजन हैं और यह सम्पूर्ण स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी बहुत लाभकारी है । इस कार्यक्रम में सदस्यों ने भाग लेकर योग की क्रियाये सीखी और योग किया| पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
11 जून 2023 एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट के चैप्टर 4/5 की और से "बागेश्वरी आश्रम, बागेश्वरी मंदिर, मलाड अंबेडकर नगर के शबरी बस्ती में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। यह शिविर सफलतापूर्वक हुआ । मुंबई 11 शबरी बस्ती क्षेत्रों में अभ्यासिका का कार्यक्रम पिछले एक साल से सफलतापूर्वक चल रहा हैं। इस शिविर में शबरी बस्ती के 7 अभ्यासिका के शिक्षक सहभागी हुए थे। इस शिविर का लाभ 210 मरीजों ने लिया । *90 मरीजों को मुफ्त चश्मों का वाटप किया। * 15 मरीजों का आंखों का ऑपरेशन मुफ्त होने वाला है । *25 मरीजों को सस्ते दामों पर चश्मा देने की व्यवस्था की गई है। * 70 मरीजो के आंखों का चेकअप हुआ और उनको मुफ्त में दवाईयाँ दी। इस शिविर में डॉ. श्याम अग्रवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अनुज बहुआ (कॉर्निया और लेसिक सर्जन, डीएनबी), डॉ. मयूर अग्रवाल (डीओ, एमएस, डीएनबी), डॉ. सौरभ सोहन रामुका (एम.बी.बी.एस., एम.एस.), सत्यनारायण काबरा (राष्ट्रीय संरक्षक), विजय केडिया (मुंबई अध्यक्ष), सुरेंद्र विकल (मुंबई चैप्टर प्रवक्ता), मंजू केडिया (मुंबई महिला समिति उपाध्यक्ष), चैप्टर नं. 4/5 के अध्यक्ष सुभाष केडिया और इंदु श्याम अग्रवाल मंत्री नीरज सारडा और संगीता सारडा, विनय सारडा, ललिता मोदी, मनीषा गुप्ता, मंजू खंडेलिया, पूनम केडिया उपस्थित थे।
13 जून को पूनाका पूण्यधाम में निवास किये हुवे 400वारकरी वैष्णवों की सेवा में एकल श्रीहरी पुणे चॅप्टर ने सेवाएं प्रदान की।सभीको वस्त्रवाटप में सहयोग दिया । तेजोमय लांस,हरिप्रिया गोशाला रिसोर्ट, सौजन्य सौ.निर्मलाजी माहेष्वरी प्रारंभ मिटिंग में विशेष गरिमामय उपस्थिति रही मुंबई से पधारी हुइ एकल श्रीहरी राष्ट्रीय महिला समिति अध्यक्षा डा.निर्मलाजी पेडीवाल, महामंत्राणी डा.साधनाजी मोढ एवं संगठन मंत्री आ.सीमाजी आजगांवकर, 25 कार्यकारी बहनोंके उपस्थिति में मिटिंग सफलतापूर्वक संप्पन्न हुअी । प्रारंभ की शुरूआत वहां के विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में भगवतपूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई । रविना कलंत्री के शंखनाद से सुंदर आगाज हुवा एवं विठ्ठलभजन से वातावरण भावविभोर हो गया।
25 जून 2023 को एकल अभियान, श्रीहरि सत्संग समिति रांची के द्वारा मारवाड़ी आरोग्य भवन 1, बरियातू रोड रांची में योग साधना एवं कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं प्रभु श्री राम के चरण कमलों में दीप प्रज्वलित किया गया । आज के इस कार्यक्रम में योग गुरु श्री महेंद्र राज जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को योग आसन ,प्राणायाम का महत्व को बताते हुए योगा भ्यास भी कराए । इन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नियमित रूप से योग, आसन, प्राणयाम करने से व्यक्ति मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहता है। इससे हृदय को भी स्वस्थ रखने, रक्त शुगर को कम रखने, बैड या खराब कोलेस्ट्रॉल को कम रखने और अच्छे या गुड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने में भी मदद मिलता है। नियमित रूप से योग करने से पुराने कमर दर्द से राहत मिलती है और योग हमारी हड्डियों और जोड़ों को लचीला बनाए रखता है। यह पुराने दर्द को नियंत्रित रखने में भी सहायक होता है । इसलिए हम सभी को अपने योग ऋषियों की भांति प्रत्येक दिन अपना जीवन पद्धति में योगाभ्यास लाना अनिवार्य ही नहीं अति अनिवार्य है । इसे इस कार्यक्रम में श्री सतीश तुलस्यान संस्कार शिक्षा के राष्ट्रीय प्रभारी एवं अध्यक्ष श्रीहरि सत्संग समिति रांची, श्रीमती बबीता जालान श्रीहरि सत्संग समिति रांची चैप्टर सचिव , श्रीमती संगीता चितलांगिया , श्री गजानंद अग्रवाल, श्री संतोष मोदी के साथ-साथ केंद्रीय अधिकारी श्री जीतू पाहन जी एवं अपने मां भारती के नित्य प्रति से सेवारत रहने वाले कार्यकर्ता व्यास भाई बहनों की उपस्थिति हुई। इसे सम्मान कार्यक्रम में अपने सभी कार्यकर्ताओं मकर संक्रांति उपहार योजना से सम्मानित किया गया।
1.सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा 7 मेइ 2023 को हमारे एकल सुर ताल टीम द्वारा एकल सुर ताल कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सफलता पूर्वक हुआ है। जिसमें हमारे समिति के सभी सदस्य एवं दानदाताओं ने शामिल हुए थे ।
2.पर्यावरण दिवस मनाया गया देश विदेश में एकल श्री हरि महिला समिति की सदस्याएं द्वारा। सिलीगुड़ी चैप्टर । सिलीगुड़ी में स्थित श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न हुआ ।
3.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने संस्कार भवन में श्री एकल हरि महिला समिति सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम ।
4.एकल श्रीहरि सिलीगुड़ी चैप्टर के नई कार्यकारिणी 2023-25 समिति की शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 8 अप्रैल 2023 को संस्कार भवन में संपन्न हुआ ।
वनबंधु परिषद की महिला समिति एवं युवा शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निमित्त योग कार्यक्रम सिटिलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में संपन्न किया गया । सूरत चैप्टर मातृशक्ति द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की योग निष्णात डॉ शिवानी बिलिमोरिया ने एकल सूरत चैप्टर के पदाधिकारियों, महिला, युवा, बाल शाखा और शहर के लगभग 150 महिला पुरुष एवं बच्चों को योग साधना कराई। संस्था की महिला एवं युवा शाखा द्वारा शहर की शबरी (कच्ची) बस्तियों के बच्चों एवं अभिभावकों के लिए शिक्षा एवं संस्कार का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। शबरी बस्ती के 25 बच्चों ने बहुत ही रोचक ढंग से संगीतमय योग प्रस्तुति दी। एकल किड्स ने भी अपनी योग प्रतिभा का दमखम दिखाया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए सूरत शहर के प्रख्यात कोरियोग्राफर जलपा ने जुंबा करवाया ।
Our partner organisations