एकल श्रीहरि की श्रीहरि रथ योजना ने वनवासी क्षेत्रों में
चमत्कार किया है ।
श्रीहरि रथ योजना एक कार्यक्रम है जो एकल श्रीहरि द्वारा
आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य भारत के दूरस्थ वन क्षेत्रों में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा
लाना है ।
इसके अंतर्गत एक मिनी ट्रक को रथ का स्वरुप दिया जाता है जिसमें भगवान का छोटा-सा
मंदिर होता है । यह रथ गाँव-गाँव घूमता है । जब यह रथ गाँव में जाता है तो उस गाँव के लोग उसका स्वागत
करते हैं । रथ के मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना होती है और सायंकाल को उसी रथ पर स्क्रीन लगाकर
रामायण, महाभारत, तथा अन्य संस्कारशील फिल्में दिखायी जाती हैं जिसका वनवासियों पर
बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है ।
रथ में दी गयी शिक्षा सत्संग से “व्यसन मुक्ति”
के हमारे अभियान को सबसे अधिक लाभ पहुँचता है । इस उपक्रम से वनवासियों में सामाजिक समरसता तथा नई
जागृति आ रही है ।